दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना गोहलपुर में आज तड़के लगभग 3:15 बजे गौरव चौधरी (21 वर्ष), निवासी चंडालभाटा, ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई। गौरव ने बताया कि 9 जून, 2024 को वह अपने साथी करन चौधरी और मोनू यादव के साथ मोनू के घर शांतिनगर जा रहा था। रात लगभग 11 बजे, जब वे गली नंबर 22, शांतिनगर पहुंचे, तो वहां मयूर कोष्टा और मयंक कोष्टा उनसे मिले।
मयूर और मयंक ने मोनू यादव के बारे में पूछताछ की। बातचीत के दौरान, मयूर और मयंक ने करन और गौरव के खिलाफ जातिगत अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और गाली-गलौज करने लगे। जब गौरव और करन ने इसका विरोध किया, तो मयूर और मयंक ने उन दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।
मयूर कोष्टा ने चाकू से हमला कर गौरव के बाएं हाथ में और करन चौधरी के नाक के पास और सिर में चोट पहुंचाई। इसके बाद, मयूर और मयंक ने जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग गए।
गौरव चौधरी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि तथा 3 (1) द, 3 (1) (ध), 3 (2) (व्हीए) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।