दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। थाना हनुमानताल में आज दिनांक 11-6-24 की रात्रि लगभग 1-30 बजे सलीम उम्र 40 वर्ष निवासी टेढ़ीनीम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 10-6-24 की रात लगभग 11 बजे ढोर वार्ड के सामने कसाई मंडी में अपने सेठ की गाड़ी के पास था वहां पर दिलशाद का छोटा लड़का अरबाज आया और उससे पैसे मांगने लगा, उसने पैसे देने से मना किया तो अरबाज गाली गलोज करने लगा तथा चाकू से हमलाकर उसकी दोनों जांघ में चोट पहुँचा दी उसके बेटे मोह. शोएब एवं दामाद मोह. मजहर ने बीच बचाव किया तो अरबाज जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 327, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।