Jabalpur News: जल स्‍त्रोतों को पुनर्जीवित करने लोगों में दिखा असीम उत्‍साह

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल स्त्रोतों को स्‍वच्‍छ एवं अविरल बनाये जाने के उद्देश्य से जिले में स्थित नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन के लिये आज जनपद पंचायत पाटन ग्राम पंचायत नुनसर, बिनैकी, कटराबेलखेडा में डिवाट स्ट्रक्चर निर्मित कराया गया है इसका उपयोग कई घरों के उपयोग में किए गए अनुपयोगी पानी को पाईप लाईन नाली के माध्यम से डिवाटस स्ट्रक्चर में ले जाकर सात खंडो से फिल्टर करते हुए अनुपयोगी पानी को विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकेगा, जैसे कि मवेशियों, खेतों मे सिचाई वृक्षारोपण, स्नान, मछली पालन व अनेकों प्रकार में उपयोग किया जा सकेगा। जनपद पंचायत शहपुरा की ग्राम पंचायत कुसमी के झांसीघाट, देवरी व सनेर नदी एवं सिद्ध घाट की साफ-सफाई का कार्य किया गया। जनपद पंचायत मंझौली के ग्राम पंचायत दोनी,अभाना बिरखा तालाब की साफ-सफाई का कार्य, तिवारीखेडा के तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य जन भागीदारी एवं ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया। 

जल गंगा संवर्धन योजना के तहत ग्राम पंचायत खिरियाकला भागीदारी एवं ग्राम वासियों के सहयोग से साफ-सफाई एवं वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इसके साथ ही ग्राम पंचायत इमलिया टिकारी में तलैया की साफ सफाई का कार्य किया गया। जनपद पंचायत कुंडम के ग्राम पंचायत घुघरा के ग्राम मसूरीकछार में शासकीय नवीन तालाब का कार्य किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post