लोकसभा चुनाव नतीजों के सिर्फ रुझान से ही मार्किट ने मारा गोता.....शेयर मार्केट धडाम

 Stock Market Crash on Election Results day: शेयर बाजार में आज 4 जून को लोकसभा चुनावों के

नतीजों के दिन भारी गिरावट आई। सेंसेक्स और निफ्टी शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत तक गए। दरअसल शुरुआती रुझानों से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि एनडीए गठबंधन का बहुमत इस बार उतना जोरदार नहीं हो सकता जितना एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया था। यहां तक कि बीजेपी अकेले दम पर पूर्ण बहुमत से दूर रह सकती है। इन रुझानों के बाद शुरुआती कारोबार में सरकारी कंपनियों और अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों सबसे अधिक गिरावट आई। इससे पहले सोमवार को एग्जिट पोल्स के नतीजों के बाद इन्हीं शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई थी।

वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रान्ति बाथिनी ने कहा, "शेयर बाजार को एनडीए सरकार के प्रचंड बहुमत के साथ वापसी की उम्मीद थी। इसलिए उसने 3 जून को एग्जिट पोल्स के नतीजों के बाद ही जश्न मना लिया था। उसे उम्मीद है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए 350-375 सीटें जीतेगी। अगर मतगणना के अंत तक एनडीए इन आंकड़ों के करीब पहुंचता है तो बाजार में एक बार फिर तेजी आ सकती है।"

सुबह 9.42 बजे, सेंसेक्स 2,242 अंक या 2.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,226 पर कारोबार कर था। वहीं निफ्टी 697 अंक या 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,566 के स्तर पर आ गया था। NSE पर, करीब 420 शेयरों में तेजी आई, 2610 शेयरों में गिरावट आई और 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।



Post a Comment

Previous Post Next Post