दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। आज रक्तदान दिवस पर जबलपुर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में उन्होंने स्वयं भी रक्तदान किया, जिसे देखते हुए अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने भी इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने इस मौके पर कहा, "रक्तदान महादान है। इसके जरिए हम उन लोगों की मदद कर सकते हैं जिन्हें रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तदान करने से हम उनकी जान भी बचा सकते हैं।" उन्होंने इस उपक्रम की महत्वाकांक्षा व्यक्त की और सभी को रक्तदान के महत्व के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों ने भी उत्साह पूर्वक रक्तदान किया।