दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। किसानो को उच्च गुणवत्ता का बीज एव खाद उचित स्तर पर प्राप्त हो सके, इसके लिये कृषि विभाग सजग है तथा अधिकरियों के द्वारा निरन्तर कृषि आदान सामग्री विक्रेताओ के प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण किया जा रहा है तथा जहाँ भी कमियाँ मिलती है उनको नोटिस जारी कर उन पर कार्यवाही की जा रही है।
इसी श्रृखंला में आज पाटन विकासखंड के विभिन्न कृषि आदान विक्रेताओ के प्रतिष्ठानो का औचक निरीक्षण सहायक संचालक कृषि कीर्ति वर्मा एवं जिला परामर्शदाता मुकेश मीणा द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान गणेश फर्टीलाइजर एवं राहुल कृषि केन्द्र का गोदाम में भंडारित खाद का पी.ओ.एस. मशीन से मिलान किया गया। गणेश फर्टीलाइजर द्वारा पी.सी.जुडवाये बगैर बीज का भंडारण किया गया था। अतः उनको नोटिस जारी कर ऐसा न करने की हिदायत दी गई।
जिला स्तरीय गठित दल के दौरे की जानकारी लगते ही कई विक्रेताओ द्वारा जाँच से बचने के लिये अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिये गये। ऐसे प्रतिष्ठान पचौरी कृषि केन्द्र पाटन, माँ रेवा कृपा कृषि केन्द्र पाटन, शिवशक्ति कृषि केन्द्र पाटन, किसान एग्रो सीड्स पाटन, माँ अमृता एग्रो एंड सेल्स पाटन, पारस बीज भंडार पाटन, प्रशान्त बीज भंडार पाटन एवं अरविन्द बीज भंडार पाटन प्रतिष्ठानो में नोटिस चस्पा किये गये तथा उनको तीन दिवस के अंदर अपने समस्त रिकार्ड के साथ उप संचालक कृषि कार्यालय में उपस्थित होने की हिदायत दी गई, ऐसा न करने पर उनके लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की जावेगी।इसके बाद दल के द्वारा प्रगति सीड्स के ग्रेडर यूनिट का निरीक्षण किया गया तथा समिति द्वारा उत्पादित बीज का संपूर्ण रिकार्ड देखा गया तथा वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्रीकान्त यादव द्वारा बीज के सेंपल लिये गये और गुणवत्ता परीक्षण के लिये प्रयोगशाला भेजे गये। बीज उत्पादन समिति द्वारा किसानो के यहाँ लिये गये बीज उत्पादन कार्यक्रम एवं उनके द्वारा उत्पादित बीज की मात्रा एवं ग्रेडिंग के बाद पैकिंग के लिये तैयार बीज की मात्रा के स्टाक का मिलान किया गया तथा बीज प्रमाणीकरण संस्था द्वारा फेल किये गये लॉट की जानकारी मौके पर तुरंत उपलब्ध नही कराने के कारण उक्त जानकारी उप संचालक कृषि कार्यालय में दो दिवस के अंदर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया।