दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली: 24 जून से 18वीं लोकसभा का पहला सत्र शुरू हो रहा है और 26 जून को लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना है। इसको लेकर राजनीति गर्म हो गई है। स्पीकर पद के लिए टीडीपी और बीजेपी के बीच खींचतान जारी है। इस बीच, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है।
संजय राउत ने कहा, "लोकसभा के स्पीकर पद की लड़ाई बहुत महत्वपूर्ण है। संसद में अब 2014 और 2019 जैसी स्थिति नहीं है। अगर राहुल गांधी कहते हैं कि हम कभी भी सरकार गिरा सकते हैं, तो इसका मतलब आप समझ जाइए। एनडीए की सरकार स्थिर नहीं है, कुछ भी हो सकता है।"
टीडीपी का दावा और बीजेपी की रणनीति
संजय राउत ने आगे कहा, "चंद्र बाबू नायडू ने लोकसभा स्पीकर का पद मांगा है। अगर नायडू को यह पद नहीं मिला और वे अपना उम्मीदवार खड़ा करते हैं, तो हम पूरे इंडिया एलायंस में बातचीत करेंगे और उनके उम्मीदवार का समर्थन करेंगे।"
सूत्रों के मुताबिक, इंडिया गठबंधन की तरफ से लोकसभा के डिप्टी स्पीकर पद की मांग की गई है। विपक्ष का कहना है कि अगर डिप्टी स्पीकर का पद नहीं मिला तो वे स्पीकर पद के लिए अपना उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं। पिछले पांच साल लोकसभा में कोई भी डिप्टी स्पीकर नहीं था, लेकिन इस बार विपक्ष के हौसले बुलंद हैं।
स्पीकर पद पर पहला हक सत्तारूढ़ पार्टी का: जेडीयू
जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा, "स्पीकर का पद सदन का सबसे मर्यादित पद होता है। उस पद के लिए पहला हक सत्तारूढ़ पार्टी का होता है। भाजपा या एनडीए गठबंधन का उस पद पर पहला हक है। हमारी पार्टी का मानना है कि भाजपा गठबंधन की बड़ी पार्टी है, इसलिए उसका अधिकार पहले है। हम 35 साल से एनडीए में हैं और एक बार भी ऐसा नहीं हुआ कि बीजेपी ने जेडीयू को तोड़ने की कोशिश की हो।"सियासी समीकरण और आगामी चुनौतियां
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए गए थे। बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि इंडिया एलायंस को 234 सीटें मिलीं। बीजेपी को इस बार अपने दम पर पूर्ण बहुमत नहीं मिला। बीजेपी को 240 सीटें मिलीं, जबकि कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत हासिल की।
संजय राउत ने आरएसएस की भूमिका पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "देश को बचाने के लिए आरएसएस को एक भूमिका अदा करनी पड़ेगी। 10 साल तक देश का जो नुकसान किया है उसमें RSS भी जिम्मेदार है। पीएम मोदी और अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा का जो नुकसान किया है, उसके बराबर की जिम्मेदार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी है।"