MP News: पेपर देकर आई बेटी ने किया पिता का अंतिम संस्कार

दैनिक सांध्य बन्धु बैतूल। प्रदेश के बैतूल जिले से एक बेहद भावनात्मक घटना सामने आई है। अष्ट विनायक कॉलोनी, गौठाना निवासी शरद पोटफोड़े, जो पिछले चार साल से बीमार थे, का शनिवार सुबह 11 बजे निधन हो गया। उनकी बेटी खुशी ने परिवार की सहमति से पहले बीसीए का पेपर देने का निर्णय लिया और फिर पिता का अंतिम संस्कार किया।

खुशी पर न केवल अपने पिता के सपने को साकार करने की जिम्मेदारी थी, बल्कि परिवार की उम्मीदों का भी भार था। उसने पहले अपनी परीक्षा दी और उसके बाद अपने पिता के अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी निभाई।  शरद पोटफोड़े की दो बेटियां हैं और उनके निधन से परिवार पर गहरा असर पड़ा है। लेकिन खुशी ने अपने पिता के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने और उनकी इच्छाओं को पूरा करने का संकल्प दिखाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post