Jabalpur News: संस्था के द्वारा भीषण गर्मी में जगह-जगह निशुल्क प्याऊ लगाकर बुझाई जाएगी प्यास

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भीषण गर्मी के चलते राहगीरों को प्यास बुझाने के उद्देश्य से अरविंद ढींगरा मेमोरियल चैरिटी फाउंडेशन द्वारा निशुल्क जल प्याऊ केंद्र स्थापित किए गए हैं। परम पूज्य श्रीमद् जगद्गुरु सुखानंद द्वाराचार्य स्वामी राघव देवाचार्य जी महाराज के निर्देश और मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न क्षेत्रों में यह पहल की गई है।

फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. शालीन ढींगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस समय शहर में तापमान 48 से 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हैं। नौतपा की इस भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए फाउंडेशन द्वारा जगह-जगह निशुल्क प्याऊ केंद्र खोले जा रहे हैं। इस पहल का उद्देश्य है कि राहगीरों और यात्रियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराकर उनकी प्यास बुझाई जा सके।

इस नेक कार्य की शुरुआत शहर के दो मुख्य स्थानों पर की गई है। पहला प्याऊ केंद्र पुराने बस स्टैंड पेट्रोल पंप के सामने और दूसरा स्टैंड कटंगा पर लगाया गया है। इस पहल का उद्देश्य है कि इस तपिश भरे मौसम में किसी को भी जल के लिए भटकना न पड़े।

शुभारंभ कार्यक्रम में फाउंडेशन के संरक्षक जगत बहादुर सिंह अनु, फाउंडेशन की सचिव डॉ. कंचन ढींगरा, संस्था के कानूनी सलाहकार निशिकांत चौधरी, सह सचिव रवि गुलाटी, और सदस्य रघु तिवारी, अक्षय गौतम, सौरभ वर्मा आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post