दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र के शरदा गांव के पास आज गुरुवार शाम 6:30 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार पिकअप वाहन के पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब वाहन चालक ने सड़क पर अचानक आए चीतल को बचाने का प्रयास किया।
पिकअप वाहन खितौला से कटनी की ओर जा रहा था। अचानक सामने आए चीतल को बचाने की कोशिश में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत सिहोरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
Tags
jabalpur