दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। पंडा की मढ़िया गढ़ा में एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में एक आदमी की मौत हो गई, जब एक मिनी ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस हादसे में उसके जीजा की हालत भी गंभीर हो गई है। एक सामाजिक मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि ट्रक ने बाइक सवार दोनों भाइयों को पीछे से आकर मारा। इस हादसे में दोनों ट्रक के पिछले टायर में फंस गए।
इस घटना के अनुसार, लक्ष्मण सेन के जीजा दीपचंद्र सेन के परिवार में बच्चे का जन्म हुआ था। लक्ष्मण अपने जीजा के साथ भाई चंद्रभान के घर मिठाई लेने गए थे।
पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकल गया था। पुलिस उसे ढूंढ रही है और मिनी ट्रक को जब्त कर लिया गया है।