MP News: स्टेशन पर चलती ट्रेन की बोगी से उछला टीटी, पहियों के नीचे आने से दोनों पैर कटे

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन में अफरा-तफरी तब मच गई जब नॉन-स्टॉप कन्या कुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की एक बोगी से टीटी उछलकर नीचे गिर गया। यह घटना सुबह लगभग नौ से दस बजे के बीच की है।

घटना के दौरान, कन्या कुमारी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ग्वालियर में स्टॉपेज नहीं था और तेजी से प्लेटफॉर्म से गुजर रही थी। इसी बीच बोगी से अचानक  टीटी उछलकर नीचे गिरा और उसके दोनों पैरों कट गए। घायल की शिनाख्त टीटी रमेश कुमार के नाम से हुई है।

घटना के बाद, यात्रियों ने तत्काल जीआरपी और आरपीएफ के अफसर को सूचना दी और घायल टीटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बताई गई है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post