दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। उज्जैन के कमिश्नर संजय गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे चप्पल पहनकर शिवलिंग पर अभिषेक करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भारी हंगामा शुरू हो गया और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस घटना पर लोगों ने नाराजगी जताई और इसे उनकी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताया।
क्या है पूरा मामला:
बीते शनिवार को कमिश्नर संजय गुप्ता जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत रामघाट पर सफाई अभियान में भाग लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने महादेव मंदिर में जल अर्पित किया, लेकिन इस दौरान उन्होंने चप्पल नहीं उतारी थी। वायरल तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि उनके साथ मौजूद सभी लोग चप्पल उतारे हुए हैं, केवल कमिश्नर साहब ही चप्पल पहने हुए हैं।
कमिश्नर ने मांगी माफी:
घटना के बाद हंगामा बढ़ता देख कमिश्नर संजय गुप्ता ने माफी मांगते हुए कहा कि उनसे भूलवश ऐसा हुआ है। उन्होंने तुरंत चप्पल उतार दी थी और अगर किसी की भावना आहत हुई है तो वे माफी मांगते हैं।
बीजेपी पार्षद ने की आलोचना:
बीजेपी पार्षद शिवेंद्र तिवारी ने इस घटना की कड़ी निंदा की और इसे हिंदू धर्म और संस्कृति का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि संभाग के सबसे बड़े अधिकारी का ऐसा करना असहनीय है और उन्हें इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए।