दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत ग्राम कमोरी जहां पर पिछले दो माह से एक सड़क बनाने वाली कंपनी के द्वारा हिरन नदी के किनारे से मौसम एवं मिट्टी का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा जनपद के माध्यम से तहसीलदार एवं एसडीएम के साथ पुलिस को भी की गई थी । लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न करते हुए शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी को खुली छूट दी गई थी।। इसके बाद कल रात ग्रामीणों द्वारा स्वयं अवैध उत्खनन जहां पर हो रहा था वहां पर पहुंचकर 4 हाईवा सहित एक पोकलेन मशीन जप्त की गई है। ग्रामीणों द्वारा हाइवा एवं पोकलेन मशीन जप्त करने के बाद पुलिस को खबर की गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को अपने कब्जे में लेते हुए। हाइवा एवं पोकलेन मशीन के ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गीत है। बताया जाता है जो कंपनी सड़क बना रही है उसको कहीं और से मुरम एवं मिट्टी खोदने की अनुमति दी गई थी लेकिन, कंपनी द्वारा समय एवं दूरी को बचाने के लिए अवैध रूप से यह उत्खनन किया जा रहा था।