दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नौदरा ब्रिज के समीप जयंती कंपलेक्स रोड पर एक अधेड़ उम्र की महिला, जो कचरा बीनने का काम करती थी, की अचानक मौत हो गई। बीच सड़क पर ही दम तोड़ने से पहले किसी तरह का उपचार नहीं मिल सका। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत गरीब नवाज कमेटी को सूचना दी।
कमेटी से सैयद इनायत अली मौके पर पहुंचे और भिखारी महिला के शव को उसके पति के साथ तिलवारा घाट ले जाकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार कराया। जानकारी के अनुसार, लाल सिंह परस्ते और उसकी पत्नी सड़कों पर पन्नी और कचरा बीनकर अपना जीवनयापन करते थे। दोपहर की तेज धूप में लाल सिंह की पत्नी अचानक गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई।
इस दुखद घटना ने समाज के सबसे कमजोर वर्ग की दयनीय स्थिति को उजागर किया है और उनके प्रति संवेदनशीलता और सहानुभूति की आवश्यकता पर बल दिया है। राहगीरों और गरीब नवाज कमेटी की तत्परता और मानवता ने इस कठिन समय में एक उदाहरण पेश किया है।
Tags
jabalpur