दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में आज सहायक श्रमायुक्त मार्गदर्शन में छोटी लाइन चौराहा मदन महल में बाल श्रम अधिनियम की जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार के लिये नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। साथ ही इस अवसर पर बाल श्रम व भिक्षावृत्ति से प्रभावित स्थान ग्राम पंचायत गोसलपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग सहित अन्य श्रम सेवी संगठन तथा ग्राम वासी उपस्थित रहे। जिनको बाल श्रम एवं किशोर श्रम अधिनियम 1986 के प्रावधानों की जानकारी दी गई एवं बाल श्रम नही कराने की समझाईश की गई।
Tags
jabalpur