दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस मामले में पुलिस ने पहले ही हत्या के प्रयास के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दो अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। युवक की मौत के बाद अब इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज होंगे।
सिविल लाइन पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले मालगोदाम चौक पर 27 वर्षीय आनंद चौधरी पर मुख्य आरोपी अमन कोरी और राहुल कुशवाहा सहित अन्य लोगों ने मिलकर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। गालीगलौज के विवाद पर हुए इस हमले में आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में पहले भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या के प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया था। अब आनंद की मौत के बाद इस मामले को धारा 302 (हत्या) के तहत दर्ज किया जाएगा। घटना से जुड़े कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
सिविल लाइन पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करे।