Jabalpur news: युवक की नर्मदा स्नान के दौरान डुबने से मौत

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। देवास के रहने वाले 28 वर्षीय युवक अंकित पाटीदार की नर्मदा नदी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। यह दुखद घटना आज सुबह 5 बजे ग्वारीघाट के जिलहरी घाट पर हुई।

ग्वारीघाट पुलिस के अनुसार, अंकित पाटीदार, जो कि विजयनगर में किराए के कमरे में रहकर एलएलबी की पढ़ाई कर रहा था, अपने दोस्त सनी के साथ नर्मदा स्नान के लिए गया था। सनी ने बताया कि अंकित 2 दिन पहले ही अपने गृह निवास देवास से लौटा था और उसने ग्वारीघाट में स्नान करने की इच्छा जाहिर की थी।

स्नान के दौरान, जैसे ही दोनों युवक जिलहरी घाट में उतरे, अंकित तैरते-तैरते नर्मदा के तेज बहाव में बहने लगा। सनी ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह तेज धारा में बह गया। इसके बाद अंकित की डूबने से मौत हो गई। ग्वारीघाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post