Jabalpur News: जबलपुर कलेक्टर के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट: साइबर अपराधियों की नई चाल

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। कलेक्टर दीपक सक्सेना हाल ही में साइबर अपराध का शिकार बने हैं। उनके नाम से फेसबुक पर एक फर्जी अकाउंट बनाया गया, जिसके जरिए लोगों को ठगने का प्रयास किया गया। कलेक्टर सक्सेना ने इस घटना की जानकारी स्वयं अपने असली फेसबुक अकाउंट से पोस्ट करके दी, और लोगों से सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की।

फर्जी अकाउंट के माध्यम से साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को मैसेज किया कि कलेक्टर का ट्रांसफर हो गया है, और वह अपने फर्नीचर एवं घरेलू सामान को सस्ते दामों में बेच रहे हैं। यह एक आम साइबर ठगी का तरीका है, जिसमें अपराधी लोगों को लालच देकर उनकी व्यक्तिगत जानकारी या पैसे हड़पने का प्रयास करते हैं।

कलेक्टर सक्सेना ने स्पष्ट किया कि इस तरह के किसी भी मैसेज या ऑफर से सावधान रहें और ऐसे फर्जी अकाउंट्स की सूचना तुरंत पुलिस को दें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर