दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। भाजपा के पूर्व मंत्री अंचल सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वे CSP राजेश राठौर को धमकाते हुए कहते हैं कि "थाना सुधार लो, नहीं तो मैं सुधार दूंगा। थाने में घुसकर मारता हूं।" यह वीडियो शुक्रवार का है, लेकिन सोशल मीडिया पर शनिवार को सामने आया।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब घमापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार-शुक्रवार की रात चांदमारी के पास राकेश गोटिया (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के विरोध में अंचल सोनकर के नेतृत्व में कई लोग घमापुर थाने पहुंचे और थाने का घेराव किया। इस दौरान CSP राजेश राठौर ने सोनकर को बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। इस पर सोनकर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीखी आलोचना की।
अंचल सोनकर ने कहा, "घमापुर थाना क्षेत्र में लगातार अपराध हो रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने में तीन हत्याएं हो चुकी हैं। अपराधी बेखौफ हो चुके हैं और पुलिस की कार्रवाई सिर्फ दिखावा है।"
कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया ने सोनकर के इस व्यवहार को मानसिक विकार का संकेत बताया और इसे निंदनीय कहा। उन्होंने कहा, "अपराधियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन पुलिस अधिकारियों को धमकाना गलत है। यह किसी भी पार्टी के नेताओं के आचरण के खिलाफ है। जबलपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।"
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा ने कहा पूर्व मंत्री अंचल सोनकर CSP से खुलेआम कह रहे हैं कि 'थाने में घुसकर मारता हूं।' यह बयान स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि संगठन और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, जिसके कारण पूर्व मंत्री अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं। ऐसे बयानों से न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठते हैं, बल्कि यह भी दिखाता है कि सत्ता में बैठे लोग खुद को कानून से ऊपर समझते हैं। इस तरह की गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
घटना के बाद राजनीतिक हलकों में बहस छिड़ गई है कि राजनेताओं को किस प्रकार कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में हस्तक्षेप करना चाहिए।