MP News: रक्षाबंधन के तोहफा पर पूर्व सांसद ने जताया ऐतराज, कहा- त्योहार नहीं मनाने वाली बहनों को न मिले अतिरिक्त राशि

दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल।
चित्रकूट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि इस बार लाड़ली बहनों के खाते में 1250 रुपए के बजाय 1500 रुपए डाले जाएंगे, जिसमें 250 रुपए रक्षाबंधन का विशेष तोहफा शामिल है। इस फैसले पर पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने ऐतराज जताया। उन्होंने कहा कि जो बहनें रक्षाबंधन नहीं मनातीं, उन्हें इस राशि का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए।

रघुनंदन शर्मा ने भोपाल में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार को केवल उन्हीं बहनों को यह राशि देनी चाहिए, जो रक्षाबंधन मनाती हैं। उनका मानना है कि इससे त्योहार का सही अर्थ और महत्व बरकरार रहेगा और जिन्हें लाभ मिलता है, उनके साथ न्याय होगा। 

मुख्यमंत्री की इस घोषणा में यह भी कहा गया था कि 40 लाख बहनों के खाते में उज्ज्वला गैस कलेक्शन के लिए 450 रुपए भी डाले जाएंगे। इस कार्यक्रम में सीएम यादव ने 104 करोड़ के 9 कार्यों का शिलान्यास और 27 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर