दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर से अमरावती जाने वाली जबलपुर-अमरावती एक्सप्रेस ट्रेन 4 अगस्त से 10 अगस्त तक सात दिनों के लिए निरस्त रहेगी। यह निर्णय मध्य रेलवे नागपुर मंडल के सेलू रोड स्टेशन यार्ड के रि-मॉडलिंग कार्य के कारण लिया गया है।
इस अवधि में जबलपुर से अमरावती और अमरावती से जबलपुर के 7-7 ट्रिप्स को निरस्त किया जाएगा। इस ट्रेन के निरस्त होने से विशेष रूप से उन मरीजों को परेशानी होगी, जो इलाज के लिए नागपुर का सफर इसी ट्रेन से करते हैं। पमरे मुख्यालय ने बताया कि गाड़ी संख्या 12160 जबलपुर-अमरावती स्पेशल ट्रेन जबलपुर से 4 अगस्त से 10 अगस्त तक निरस्त रहेगी। इसी तरह, गाड़ी संख्या 12159 अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस अमरावती से 5 अगस्त से 11 अगस्त तक संचालित नहीं होगी।
इस स्थिति में नागपुर जाने वाले यात्रियों को वैकल्पिक साधनों की तलाश करनी होगी, जो उनकी यात्रा को प्रभावित कर सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जिनके पास सीमित यात्रा विकल्प हैं।
Tags
jabalpur