दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। बरेला थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 24 केन बियर, 48 पाव, और 27 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक कार भी जप्त की गई है।
थाना प्रभारी बरेला प्रमोद साहू ने बताया कि 1 अगस्त 2024 की देर रात चौकी गौर में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एकता मार्केट के पास कार क्रमांक एमपी 51 जेड बी 4961 में दो व्यक्ति बैठे हैं, जो कजरवारा रोड के पास किसी का इंतजार कर रहे हैं। ये व्यक्ति अधिक मात्रा में शराब लेकर मंडला की ओर जाने वाले थे।
सूचना मिलने पर पुलिस ने कजरवारा रोड के पास दबिश दी, जहां बताई गई कार खड़ी मिली। कार में बैठे दोनों व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रोहित पटैल (38 वर्ष, निवासी लालीपुर, थाना कोतवाली, जिला मंडला) बताया, जबकि बीच की सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम संदीप परस्ते (30 वर्ष, निवासी खीना रिपटा, जिला मंडला) बताया।
पुलिस ने आरोपियों को सूचना से अवगत कराते हुए कार की तलाशी ली। कार में एक कार्टून में 12 बोतल एमडी रम, 3 बोतल बॉम्बे व्हिस्की, 48 पाव एमडी व्हिस्की, और 24 केन पावर कूल बियर (500 एमएल) मिली। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 60 हजार रुपये आंकी गई है। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त शराब मंडला ले जाने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त कार जप्त करते हुए धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है। मामले की जांच जारी है।