Jabalpur News: देर रात गैंगवार, फायरिंग में दो घायल, पुरानी रंजिश विवाद का कारण

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मदन महल क्षेत्र में शुक्रवार-शनिवार की रात को दो गुटों के बीच गैंगवार हो गई, जिसमें जमकर फायरिंग हुई। इस फायरिंग में दोनों गुटों के एक-एक व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है।  

घटना में शामिल दोनों गुटों का मदन महल, गढ़ा, और संजीवनी नगर क्षेत्रों में आतंक बताया जा रहा है। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही बदमाश फरार हो गए। घायल व्यक्तियों की पहचान मुक्कू पटेल और गौरव ठाकुर के रूप में हुई है, जिनके कमर में गोली लगी है।


मुक्कू पटेल और अंशुल केवट, जो इस गैंगवार में शामिल हैं, जबलपुर के कुख्यात बदमाश माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि यह फायरिंग दोनों के बीच पुरानी रंजिश के कारण हुई है। मुक्कू पटेल ने बताया कि अंशुल केवट के खिलाफ एक मामले में गवाही को पलटने का दबाव बनाने के लिए उस पर फायरिंग की गई। दूसरी तरफ, गौरव ठाकुर ने आरोप लगाया कि फायरिंग पुरानी दुश्मनी के कारण की गई।

मदन महल थाना पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे के अनुसार, मुक्कू पटेल और अंशुल केवट दोनों पर हत्या के प्रयास, लूट, अवैध वसूली, और फायरिंग के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस गैंग के फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर