Jabalpur News: संस्कारधानी जबलपुर में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित, पनागर मार्ग का पुल डूबा, बरगी बांध से जल निकासी की संभावना

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। अब तक संस्कारधानी जबलपुर में 27.8 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिससे नर्मदा के साथ-साथ परियट नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। 

पनागर मार्ग का पुल डूबा

जबलपुर को पनागर से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग का पुल पानी में डूब चुका है, जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग जान जोखिम में डालकर पानी से भरे पुल को पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बेहद खतरनाक साबित हो सकता है। स्थानीय निवासी कृष्णा चौकसे ने बताया कि छोटे वाहन पुल पार नहीं कर पा रहे हैं और मोटरसाइकिल सवारों के लिए यह मार्ग लगभग बंद हो गया है।

बरगी बांध से जल निकासी की संभावना

रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना के बरगी बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रशासन ने चेतावनी जारी की है और बांध के निचले क्षेत्र के निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वर्तमान में बांध से प्रति सेकंड 1007 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। बांध का जलस्तर 420.35 मीटर पर रिकॉर्ड किया गया है और यह 80% भर चुका है। 15 अगस्त तक जलस्तर 421 मीटर तक बनाए रखने की योजना है।

नर्मदा तट के पास सावधानी की अपील

बांध प्रशासन ने नर्मदा तट के निकट रहने वाले लोगों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की है, क्योंकि बांध से जल निकासी बढ़ने की संभावना है। जलस्तर में वृद्धि के कारण किसी भी आपात स्थिति के लिए प्रशासन सतर्क है। 

इस भारी बारिश और बांध से जल निकासी के कारण जबलपुर और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनने की आशंका है, जिसके लिए प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर