दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मंगलवार को रांझी थाना अंतर्गत मस्ताना चौक के पास एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने शादीशुदा प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इस घटना में प्रेमी नरेन्द्र पंजाबी भी 30 प्रतिशत तक झुलस गया था, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान नरेंद्र पंजाबी ने दम तोड़ दिया। वहीं, 45 प्रतिशत तक झुलसी युवती का अस्पताल में इलाज जारी है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया और परिजनों को सूचना दे दी है। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र पंजाबी की मौत के बाद अब केस में ख़ात्मा लगाया जाएगा। आरोपी महिला से एकतरफा प्यार करता था। महिला द्वारा शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से नाराज होकर उसने वारदात को अंजाम दिया।
घटना में झुलसी महिला शादीशुदा है और तीन बच्चों की मां है। वह पति से अलग मायके में रहती है और फूल-माला की दुकान चलाती है। 40 साल की महिला की 15 साल पहले घमापुर में शादी हुई थी, लेकिन वह पिछले 4 साल से पति से अलग रह रही है। उसकी बड़ी बेटी 12 साल की है और पिता के साथ रहती है, जबकि 9 साल की बेटी और 7 साल का बेटा उसके साथ रहते हैं।
मृतक ऑटो ड्राइवर नरेंद्र पंजाबी (40) अविवाहित था और महिला की दुकान के पास अक्सर आता-जाता था। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और नरेंद्र महिला की दुकान पर बैठने लगा। मंगलवार को भी वह दुकान पर पहुंचा और महिला से शादी की बात की। मना करने पर उसने नाराज होकर पेट्रोल से भरी बोतल, जो कि साथ में लाया था, पहले अपने ऊपर और फिर युवती पर डालकर आग लगा दी। इस घटना में नरेंद्र भी जल गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Tags
jabalpur