दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के देवास रोड स्थित सुमन मानविकी भवन परीक्षा केंद्र पर शुक्रवार शाम को एक युवक को परीक्षार्थियों के बैग से मोबाइल चुराते हुए पकड़ा गया। यह घटना परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
एमबीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बैग, मोबाइल, और अन्य सामान को परीक्षा भवन के गेट के समीप रखा गया था। परीक्षा केंद्र के समन्वयक प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि युवक ने गेट के अंदर जाकर एक बैग से मोबाइल चुरा लिया। घटना सीसीटीवी में देखने के बाद युवक को तुरंत पकड़ा गया और उसके पास से चोरी किया गया मोबाइल बरामद किया गया। चोरी का मोबाइल मोहित पाटीदार नामक छात्र का था, जो परीक्षा देने आया था। पकड़े गए युवक ने अपना नाम रूद्र सिसोदिया निवासी सेठी नगर बताया है।
लावारिस बाइक की बरामदगी
परीक्षा केंद्र के बाहर एक लावारिस हालत में सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल (क्रमांक एमपी 13 EZ 9781) पाई गई, जिसमें "रूद्राक्ष" लिखा हुआ था। बाइक के टूल बॉक्स में रखा एक मोबाइल लगातार बज रहा था। परीक्षा केंद्र के कर्मचारियों ने इसकी सूचना भी पुलिस को दी। संभावना है कि यह बाइक भी पकड़े गए युवक की हो सकती है। हालांकि, युवक ने अन्य मोबाइल या बाइक के संबंध में जानकारी होने से इनकार किया। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होने की उम्मीद है।