Jabalpur News: खतरनाक सांपों का रेस्क्यू, दो जगहों पर जहरीले सांपों का मिला अड्डा

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। हाल ही में दो खतरनाक घटनाएं सामने आई हैं, जहां जहरीले सांप रेस्क्यू किए गए। पहली घटना पिसनहारी मढ़िया के पास रहने वाले संतोष जैन के घर की है, जहां उनके किचन में रखे नमक के डिब्बे में तीन फीट लंबा जहरीला सांप पाया गया। 

संतोष जैन ने देखा कि नमक का डिब्बा अपने आप हिल रहा था। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो उसमें इंडियन कामन करैत सांप बैठा हुआ था। इसकी सूचना मिलते ही सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे मौके पर पहुंचे और सांप को सावधानीपूर्वक रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। यह सांप अपनी खतरनाक न्यूरोटॉक्सिन विष के लिए जाना जाता है और इसे "साइलेंट किलर" भी कहा जाता है। 

दूसरी घटना ग्वारीघाट थानांतर्गत पोलीपाथर स्थित भीम नगर निवासी अंकित ठाकुर के घर की है, जहां पांच फीट लंबा इंडियन कॉमन स्पेक्टिकल कोबरा सांप घुस आया। इस सांप के कारण घर में अफरा-तफरी मच गई। गजेन्द्र दुबे ने इस सांप को भी रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। यह कोबरा सांप अत्यंत जहरीला होता है और इसमें पाया जाने वाला न्यूरोटॉक्सिन जहर नर्वस सिस्टम को प्रभावित कर सकता है।

सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे के अनुसार, इन सांपों का विष समय पर उपचार न मिलने पर जानलेवा हो सकता है। दुबे ने यह भी बताया कि सांप छेड़छाड़ न होने पर नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, परंतु सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर