Jabalpur News: वायरल, उल्टी-दस्त, मलेरिया और डेंगू का कहर, अस्पतालों में मरीजों की भीड़

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर में जोरदार बारिश के साथ-साथ संक्रामक बीमारियों का प्रकोप भी तेजी से बढ़ रहा है। इन दिनों सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बड़ी संख्या में वायरल, उल्टी-दस्त, मलेरिया और डेंगू के मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि वातावरण में वायरस फैलने के कारण इन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है और इससे बचने के लिए सावधानी बरतनी आवश्यक है।

वायरल का सबसे ज्यादा प्रकोप

इन दिनों सबसे ज्यादा मरीज वायरल के देखे जा रहे हैं। सर्दी, बुखार, और शरीर में दर्द के लक्षण आम हैं, और कुछ मरीजों की शिकायत है कि पांच-पांच दिन तक बुखार नहीं उतर रहा। डॉक्टरों का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए बाहर का खाना-पीना न करें, उबला हुआ पानी पिएं, और घर में किसी को बुखार हो तो उससे दूरी बनाए रखें।

सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या

जिला अस्पताल विक्टोरिया की ओपीडी में प्रतिदिन वायरल बुखार और उल्टी-दस्त के मरीजों की भीड़ लगी रहती है। केज्युअल्टी में भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। हालांकि मलेरिया और डेंगू के केस अब तक कम हैं, लेकिन प्राइवेट अस्पतालों में इनकी संख्या बढ़ रही है।

सावधानी और सतर्कता आवश्यक

अस्पतालों में सभी तरह की जांच, दवाएं और अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को सतर्कता बरतनी चाहिए। बाहर का खाना-पीना छोड़कर उबला हुआ पानी पिएं, और संक्रमित व्यक्तियों से दूरी बनाए रखें। खांसते या छींकते समय मुंह पर रुमाल रखें ताकि बैक्टीरिया फैल न सकें।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर