Jabalpur News: जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को वित्तीय नुकसान पहुँचाने पर आरबीएल बैंक मैनेजर पर FIR दर्ज

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को गबन और धोखाधड़ी के जरिए भारी वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप में आरबीएल बैंक, विजय नगर शाखा, इंदौर के टॉक्सड मैनेजर कुमार मयंक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामला मदन महल थाने में स्मार्ट सिटी के प्रशासनिक अधिकारी रवि राव की शिकायत पर दर्ज किया गया।

आरबीएल बैंक के मैनेजर कुमार मयंक पर आरोप है कि उन्होंने स्मार्ट सिटी लिमिटेड के बचत खाते को बिना किसी अनुमति के चालू खाते में परिवर्तित कर दिया। इसके साथ ही, स्टेटमेंट की मांग करने पर उन्होंने ब्याज का फर्जी सर्टिफिकेट जारी किया।

जांच के दौरान यह सामने आया कि कुमार मयंक की इस धोखाधड़ी के कारण स्मार्ट सिटी लिमिटेड को कुल 1 करोड़ 31 लाख 23 हजार रुपये की वित्तीय हानि पहुंची है।

इतना ही नहीं, सीएसआर मद से कराए गए करीब 27 लाख रुपये के कार्यों का भी भुगतान बैंक द्वारा नहीं किया गया। इस संदर्भ में भी शिकायत दर्ज की गई है।

प्रशासनिक अधिकारी रवि राव द्वारा दर्ज कराई गई इस शिकायत के बाद पुलिस ने केस की जांच शुरू कर दी है। बैंक अधिकारी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।







Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर