दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। गोहलपुर पुलिस ने अपराध करने की नीयत से घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से देशी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान राजीव उर्फ मुडिया (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चंडाल भाटा ट्रांसपोर्ट नगर का निवासी है।
थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि गत दिवस पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक चंडाल भाटा स्वीपर कालोनी के पास देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां दबिश दी और आरोपी को अघोरी बाबा मंदिर के पास स्ट्रीट लाइट के नीचे घेर कर पकड़ा। आरोपी के पास से 1 देशी कट्टा और 2 कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय आयुध अधिनियम (आर्म्स एक्ट) की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया। उल्लेखनीय है कि आरोपी राजीव ठाकुर पूर्व में भी अपराधी प्रवृत्ति का रहा है और उसके खिलाफ पहले से 7 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर रही है।