दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर स्पेशल टिकट चेकिंग दस्ते ने ट्रेनों में बेची जा रही प्रतिबंधित अण्डा बिरयानी और अमानक पानी की बोतलें जब्त की हैं। गुरुवार को चेकिंग दस्ते ने कटनी-जबलपुर के बीच ट्रेन क्रमांक 12167 में छापेमारी की, जिसमें पेंट्रीकार बोगी से 35 पेटी अमानक पानी की बोतलें बरामद की गईं। इसके अलावा, अवैध वेंडरों के माध्यम से बेची जा रही प्रतिबंधित अण्डा बिरयानी को भी जब्त किया गया और उसका विनिशिकरण किया गया।
इस कार्रवाई के बाद से ट्रेनों में अवैध वेंडर और पेंट्रीकार बोगी के ठेकेदारों के बीच हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। वहीं, स्पेशल टिकट चेकिंग स्टाफ की लगातार कार्रवाई के बाद कटनी स्टेशन के चेकिंग स्टाफ पर भी आरोप लगने लगे हैं कि वे अवैध वेंडरों से सौदेबाजी कर रहे हैं, जिससे कटनी-सतना के बीच अवैध सामग्री की बिक्री खुलेआम हो रही है।
स्पेशल टिकट चेकिंग दस्ते ने अपनी कार्रवाई के दौरान 10 अवैध वेंडरों को पकड़ा और 7,000 रुपए का राजस्व भी वसूला। इस दौरान पकड़े गए सभी वेंडरों को कटनी आरपीएफ के हवाले कर दिया गया।