MP News: बाइक सवार बदमाशों ने लूटे 5 लाख रुपए

दैनिक सांध्य बन्धु ग्वालियर। ग्वालियर के सिटी सेंटर इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार बदमाशों ने 5 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। यह घटना स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रीजनल ब्रांच के सामने हुई, जब पीएचई के रिटायर्ड इंजीनियर और उनके साले, जो ठेकेदार हैं, बैंक से नकदी निकालकर अपनी कार की ओर जा रहे थे।

रिटायर्ड इंजीनियर सतीश कुमार जाटव और उनके साले विनय आनंद ने जमीन की किस्त का भुगतान करने के लिए बैंक से 5 लाख रुपए निकाले थे। जैसे ही वे कार की ओर बढ़े, बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीना और तेजी से फरार हो गए।

पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने घटना को अंजाम देने से पहले पूरी रैकी की थी। उन्हें पता था कि इंजीनियर बैंक से बड़ी रकम निकालने वाले हैं। बदमाश बैंक के पास घात लगाकर बैठे थे और सही समय पर झपट्टा मारकर भाग निकले।

लूट के बाद बदमाश पुराने साडा ऑफिस की ओर भागे। रास्ते में खड़े पुलिस जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वे बाइक को तेज रफ्तार से निकालकर भागने में सफल रहे।

घटना के बाद पुलिस ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज में लुटेरों को रैकी करते हुए देखा गया है। पुलिस ने पीड़ितों को फुटेज दिखाया, जिसमें उन्होंने लुटेरों की पहचान की।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने क्राइम ब्रांच और यूनिवर्सिटी थाना पुलिस की दो टीमें गठित की हैं। पुलिस को शक है कि यह वारदात मुरैना के पेशेवर लुटेरों की हो सकती है। एएसपी कृष्ण लालचंदानी ने कहा कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर