Jabalpur News: जबलपुर में बंद हो सकती है कैंसर की ब्रैकी थैरेपी, नए मरीजों के रजिस्ट्रेशन पर रोक

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज में स्थापित कैंसर इंस्टीट्यूट सेंटर में कैंसर के इलाज की एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया, ब्रैकी थैरेपी, के लिए फिलहाल नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, कैंसर इंस्टीट्यूट में ब्रैकी थैरेपी के लिए इस्तेमाल होने वाली एकमात्र मशीन पर ही मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि एक कोबाल्ट मशीन पहले ही खराब हो चुकी है और दूसरी बहुत पुरानी है।

कैंसर सेंटर में मंडला, कटनी, डिंडौरी, सिवनी, और नरसिंहपुर जैसे आसपास के जिलों से सैकड़ों मरीज इलाज के लिए आते हैं। हालांकि, ब्रैकी थैरेपी के लिए इस्तेमाल हो रहे सोर्स की उपलब्धता घटने से नए मरीजों का रजिस्ट्रेशन फिलहाल रोक दिया गया है। इस स्थिति में, पुराने मरीजों को ही यह उपचार मिल पा रहा है, और सोर्स खत्म होते ही इलाज भी बंद हो सकता है।

कैंसर इंस्टीट्यूट की अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी सिंगोतिया का कहना है कि सोर्स के खत्म होने से पहले ही नया सोर्स मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, ताकि मरीजों को कोई असुविधा न हो।

ब्रैकी थैरेपी क्या है:

ब्रैकी थैरेपी एक कैंसर उपचार प्रक्रिया है, जिसमें रेडियोधर्मी सामग्री को सुई या कैथेटर के माध्यम से शरीर में सीधे भेजा जाता है। यह विकिरण आसपास की कैंसर कोशिकाओं और डीएनए को नष्ट करता है, जिससे कैंसर के इलाज में मदद मिलती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर