Jabalpur News: नशा मुक्ति के लिए चीफ जस्टिस ने रवाना किया प्रचार रथ

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण और प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सहयोग से नशा मुक्ति अभियान के तहत एक प्रचार वाहन का शुभारंभ एमपी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने किया। इस अवसर पर जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस सुश्रत धर्माधिकारी भी मंचासीन रहे।

कार्यक्रम में जिला जज आलोक अवस्थी, विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रदीप मित्तल, रजिस्ट्रार जनरल हाईकोर्ट धमेंद्र सिंह, एमपी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष डीके जैन, और एडवोकेट्स बार के अध्यक्ष संजय अग्रवाल समेत कई न्यायिक अधिकारी और ब्रह्माकुमारी संस्थान के सदस्य मौजूद थे।

इस प्रचार रथ को रिबन काटकर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। यह प्रचार वाहन गांव-गांव, स्कूलों, कॉलेजों, स्लम क्षेत्रों और ग्रामीण इलाकों में जाकर लोगों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में जागरुक करेगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत ने कहा कि इस अभियान के लिए इतने कम समय में लोगों का एकत्र होना यह दर्शाता है कि समाज में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ रही है। उन्होंने विधिक सेवा प्राधिकरण और ब्रह्माकुमारी संस्थान की सराहना की और कहा कि इस अभियान से सही संदेश समाज तक पहुंचेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर