दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। विजयनगर अहिंसा चौक से लेकर कचनार सिटी तक की खस्ताहाल सड़क के विरोध में आज कांग्रेस पार्षद दल और महाराजा अग्रसेन वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा और पूर्व शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जतिन राज के नेतृत्व में बैलगाड़ी यात्रा निकाली।
नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि नगर निगम में भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार होने के बावजूद शहर के विकास कार्य रुके हुए हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण विजयनगर से कचनार सिटी तक की खराब सड़क है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार को भुगतान न होने के कारण पिछले सात महीनों से सड़क निर्माण का कार्य ठप पड़ा है। इस कारण स्थानीय जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान बैलगाड़ी पर प्रतीकात्मक रूप से दोपहिया वाहन रखा गया था। इसके साथ ही एक बुजुर्ग व्यक्ति ने सिर और हाथ पर पट्टी बांधकर यह संदेश दिया कि इस सड़क पर चलना मानो दुर्घटनाओं को न्योता देना है। पूर्व शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष जतिन राज बताया कि इस सड़क से सैकड़ों कॉलोनियां और दर्जनों स्कूल-कॉलेज जुड़े हैं, जहां से हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं। खराब सड़क के कारण व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी नुकसान हो रहा है, लेकिन नगर निगम और भाजपा जनप्रतिनिधि इस समस्या की अनदेखी कर रहे हैं। एक तरफ भाजपा नेता शहर के विकास के लिए फंड की कमी न होने का दावा करते हैं, लेकिन दूसरी ओर स्वीकृत सड़क निर्माण कार्य को ठेकेदार को भुगतान न मिलने के कारण बंद कर दिया गया है। इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है।इस अवसर पर पार्षद सत्येंद्र चौबे, हर्षित यादव, मदन लारिया, अशुतोष ठाकुर, रिंकु शर्मा, राज विश्वकर्मा, गगन गुप्ता, सौरभ नामदेव, आशुतोष शुक्ला, शंशाक सुल्लेरे, मोनू मिश्रा, आशीष पटेल, अन्नू पटेल, हनी राजपूत, सागर शुक्ला, सोनू चैबे, विवेक द्विवेदी, छोटू नामदेव, रिंकू मेहरा, विक्की मलिक, अंशुल साहू, नमन गर्ग आदि मौजूद रहे।
Tags
jabalpur