Jabalpur News: कांग्रेस पार्षदों ने पं. भवानी प्रसाद तिवारी सभा कक्ष के बाहर लगाया समानांतर सदन

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। नगर निगम में धारा-30 की बैठक न बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्षदों ने आज पंडित भवानी प्रसाद तिवारी सभाकक्ष के बाहर समानांतर सदन का आयोजन किया। इस बैठक में कांग्रेस पार्षद दल के नेताओं ने मेयर और अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताया।

समानांतर सदन में अध्यक्ष के रूप में अनुपम जैन और मेयर के रूप में अयोध्या तिवारी उपस्थित थे, जबकि नेता प्रतिपक्ष के रूप में अमरीश मिश्रा ने सदन की बैठक में भाग लिया। बैठक में विपक्ष ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, रमनगरा वाटर फिल्टर प्लांट की पैरलर लाइन जैसे मुद्दों पर मेयर और उनकी टीम पर आरोप लगाए। इसके जवाब में मेयर और उनकी एमआईसी टीम ने अपनी सफाई पेश की।

समानांतर सदन में कमिश्नर के रूप में मुकीमा याकूब अंसारी को भी सवालों का सामना करना पड़ा। बैठक को देखने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेसी और नगर निगम कर्मचारी पहुंचे, जबकि भाजपा पार्षद भी इस बैठक की चर्चा करते रहे और कुछ ने इसे देखने के लिए भी पहुंचने की कोशिश की। समानांतर सदन की घोषणा के बाद आनन फानन में 2 दिसंबर को नगर निगम की साधारण सभा की बैठक बुलाई गई है। इस समानांतर सदन का असर बैठक में देखने को मिल सकता है। समान्तर सदन में शुगुफा उस्मानी, संतोष दुबे पंडा, अदिति अतुल बाजपेयी, सत्येन्द्र चौबे, गुलाम हुसैन, राकेश पांडे, अख्तर अंसारी, हर्षित यादव, आदि उपस्थित रहे।

इन्होंने कहा

यह केवल राजनीति चमकाने का एक तरीका है। नगर निगम प्रशासन शहर के विकास में जुटा हुआ है और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त है।

कमलेश अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा पार्षद

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर