दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर से देश के प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई सेवाओं के विस्तार की संभावनाओं पर विचार करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की टीम जल्द ही शहर का दौरा करेगी। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने दिल्ली में एयर इंडिया एक्सप्रेस के चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग और वाइस प्रेसिडेंट नेटवर्क प्लानिंग शशि कुमार चेटिया से मुलाकात कर जबलपुर से सीधी उड़ानों की आवश्यकता पर चर्चा की।
मंत्री राकेश सिंह ने एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों को बताया कि जबलपुर पर्यटन, आईटी, डिफेंस, व्यापार और कृषि आधारित उद्योग का प्रमुख केंद्र है। यहां से दिल्ली, मुंबई, पुणे, बैंगलोर, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, लखनऊ और पटना जैसे शहरों के लिए सीधी उड़ानों की अपार संभावनाएं हैं।
एयर इंडिया एक्सप्रेस, टाटा समूह की अनुषंगी कंपनी है और भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय बजट एयरलाइन के रूप में जानी जाती है। यह कम किराए में बेहतर सुविधाएं प्रदान करती है और भारत में पॉइंट-टू-पॉइंट उड़ानों का संचालन करती है।
चीफ कमर्शियल ऑफिसर अंकुर गर्ग ने आश्वासन दिया कि उनकी टीम जबलपुर में हवाई सेवाओं की संभावनाओं का सर्वेक्षण करेगी। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी जबलपुर आकर उड़ानें शुरू करने पर विस्तार से विचार करेंगे।
Tags
jabalpur