Jabalpur News: प्रेम विवाह के बाद खतरे की आशंका, प्रेमी जोड़े ने पुलिस से लगाई गुहार

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। प्यार की कड़ी परीक्षा के बाद आखिरकार एक प्रेमी जोड़े ने दस साल के रिश्ते को शादी के बंधन में बदल दिया, लेकिन इस फैसले ने उन्हें डर और असुरक्षा के साए में ला दिया। मंगलवार को शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर नवविवाहित दंपती ने सुरक्षा की गुहार लगाई।

युवक नीरज बसोर, सागर का निवासी है, और उसकी मुलाकात जबलपुर के हनुमानताल क्षेत्र की एक युवती से 10 साल पहले हुई थी। दोनों का रिश्ता धीरे-धीरे प्रेम में बदल गया। हालांकि, युवती के परिवार ने इस रिश्ते का विरोध किया। परिवार के विरोध को नजरअंदाज करते हुए, दोनों ने हाल ही में शादी कर ली।

शादी के बाद उन्हें युवती के परिवार से खतरे का डर सताने लगा। इस डर से वे मंगलवार को पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के कार्यालय पहुंचे और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवेदन दिया।

प्रेमी जोड़े ने एसपी से निवेदन किया कि उनके परिवार की ओर से कोई अप्रिय घटना न हो। उनकी बात सुनने के बाद पुलिस ने उनका आवेदन स्वीकार किया और उन्हें साक्ष्य के तौर पर पावती प्रदान की।

पुलिस कार्यालय में आवेदन के बाद दंपती ने शहर छोड़ने का फैसला किया। उनका कहना था कि युवती के परिवार से संभावित खतरे के चलते वे सुरक्षित स्थान पर जाएंगे।

घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन वे कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, दंपत्ती के पास साक्ष्य के तौर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की पावती भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर