दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गोसलपुर स्थित "मेसर्स ग्रेट इंडिया कृषि केंद्र" के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि केंद्र के संचालक ने निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर यूरिया और डीएपी की बिक्री की है।
जानकारी के मुताबिक, विभाग द्वारा शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच की गई, जिसमें संचालक द्वारा उर्वरकों की ऊंची कीमत वसूलने की पुष्टि हुई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोसलपुर थाने में संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग ने स्पष्ट किया है कि उर्वरकों की कालाबाजारी और किसानों के साथ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक खरीदें और अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता का सामना करें तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें।