दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। रांझी इंजीनियरिंग हॉस्टल के पास बुधवार को एक चलते हुए स्कूटर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देख राहगीरों ने तुरंत वाहन चालक को सतर्क किया, जिसके बाद चालक ने गाड़ी से उतरकर उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया। हालांकि, तब तक स्कूटर बुरी तरह जल चुका था।
स्कूटर चालक गोपाल कुमार ने बताया कि वह आईजी बंगले में तैनात था और ड्यूटी पर जा रहा था। जैसे ही वह इंजीनियरिंग कॉलेज हॉस्टल के पास पहुंचा, गाड़ी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना रांझी थाने को दी, जिसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही कि इस घटना में चालक को कोई चोट नहीं आई।
Tags
jabalpur