MP News: उज्जैन में पूर्व बीजेपी विधायक की पिटाई, मंच से उतरते ही कार्यकर्ताओं ने किया हमला, मंत्री-सांसद ने संभाला मामला ; देखे वीडियो

दैनिक सांध्य बन्धु उज्जैन। महिदपुर में शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बहादुर सिंह चौहान पर कुछ कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। यह घटना प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल के स्वागत कार्यक्रम में हुई।

प्रभारी मंत्री के स्वागत के लिए महिदपुर में विभिन्न स्थानों पर मंच बनाए गए थे। कार्यक्रम में चौहान ने मंच पर मंत्री का स्वागत किया और जैसे ही वह मंच से नीचे उतरे, कुछ लोगों ने उनकी पिटाई कर दी। इससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति को संभाला।

मंच पर मौजूद कुछ नेताओं का कहना है कि चौहान ने कार्यकर्ताओं के प्रति आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था, जिससे नाराज होकर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हालांकि, कुछ स्थानीय नेताओं ने घटना को गुटबाजी का नतीजा बताया।

घटना के समय प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया भी मौजूद थे। उन्होंने हस्तक्षेप कर विवाद को शांत किया।

बीजेपी ग्रामीण जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह बोरमुंडला ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि वे कार्यक्रम के बाद सीधे चले गए। वहीं, प्रताप सिंह आर्य ने दावा किया कि चौहान की भाषा के कारण विवाद हुआ।

स्थानीय बीजेपी नेताओं ने बताया कि महिदपुर में बहादुर सिंह चौहान का विरोध लंबे समय से चल रहा है। गुटबाजी के चलते ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। इस बार मामला प्रभारी मंत्री के सामने ही बिगड़ गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर