दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। त्रिपुरी वार्ड में जमीन विवाद को लेकर भाजपा बूथ अध्यक्ष अमित द्विवेदी और अनिल कुमार झारिया के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता और उनके सहयोगी अनिल कुमार और उनकी पत्नी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।
सोमवार सुबह करीब 11 बजे शाहनाला के पास अनिल कुमार अपने घर के पास निर्माण कार्य करवा रहे थे। इस जमीन पर भाजपा नेता अमित द्विवेदी ने अपना दावा करते हुए कब्जा करने की कोशिश की। विवाद बढ़ने पर दोनों परिवारों के बीच गाली-गलौज और फिर जमकर मारपीट हुई।
अनिल कुमार झारिया ने कहा, "हम इस जमीन पर पिछले 30 सालों से रह रहे हैं। हमारे पास पट्टे और टैक्स की रसीदें हैं। रविवार को भाजपा नेता ने 8-10 लोगों को बुलाकर हमारे घर में घुसकर मारपीट की। सोमवार को भी उन्होंने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया।"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेता विवादित जमीन पर प्लॉट काटकर बेचना चाहते हैं। मारपीट के दौरान उनके साथी हथियार लेकर आए और धमकियां दीं। अनिल का कहना है कि घटना के बाद वे इतने डरे हुए थे कि काफी देर तक घर से बाहर नहीं निकले।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भाजपा नेता के साथ खड़ी महिलाएं अनिल की पत्नी को घसीट रही हैं। जब अनिल ने अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश की, तो उनके साथ फिर से मारपीट की गई।
स्थानीय पार्षद सुनील पुरी गोस्वामी ने खुद को इस विवाद से अलग बताते हुए कहा, "मैंने रविवार को दोनों पक्षों के बीच विवाद को शांत कराया था, लेकिन सोमवार को हुई घटना में मेरी कोई भूमिका नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि उनका नाम गलत तरीके से जोड़ा जा रहा है और वे कानूनी कार्रवाई करेंगे।
पीड़ित दंपति ने पुलिस और प्रशासन से न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है और तत्काल मदद की जरूरत है।