Jabalpur News: प्राचीन शिव कल्याण मंदिर का तीसरी बार टूटा ताला

दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। शहर और ग्रामीण इलाकों में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शातिर चोर सूने आवास, दुकान, कृषि उपकरण और वाहनों की चोरी कर रहे हैं। बीती रात लार्डगंज थाना क्षेत्र में स्थित प्राचीन शिव कल्याण मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर भगवान की मूर्तियां और दान पेटी की रकम चोरी कर ली।

मंदिर के पुजारी नरेंद्र गौतम ने बताया कि बुधवार रात पूजा-आरती के बाद उन्होंने मंदिर में ताला लगाया और घर चले गए। सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो मुख्य प्रवेश द्वार का ताला टूटा हुआ पाया। चोरों ने मंदिर से पीलत धातु से बनी श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी की मूर्तियां, दुर्गा जी की प्रतिमा, गौरी गणेश और लड्डू गोपाल की मूर्तियां चोरी कर लीं। इसके अलावा, चोरों ने मंदिर के अंदर रखी दो दान पेटियों का ताला तोड़कर करीब 6 से 7 हजार रुपए की रकम भी चोरी कर ली।

यह घटना पिछले एक साल में प्राचीन शिव कल्याण मंदिर में तीसरी बड़ी चोरी की वारदात है। इससे पहले भी चोरों ने मंदिर को निशाना बनाकर कीमती मूर्तियां और पैसे चुराए थे। हालांकि, पुलिस ने मामले दर्ज किए, लेकिन अब तक न तो चोर पकड़े गए और न ही चोरी गई मूर्तियां मिलीं।

मंदिर में लगातार हो रही चोरी को लेकर लोगों में आक्रोश है। इलाके में नियमित पुलिस गश्त होती है, बावजूद इसके चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। मंदिर के आसपास देर रात तक लोगों का आना-जाना रहता है, लेकिन चोर रात 2 से 4 बजे के बीच अपनी चोरी की वारदातें कर जाते हैं, जिससे पुलिस की गश्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर