महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: नतीजों से पहले ही MVA में दरार, सीएम पद को लेकर नाना पटोले और संजय राउत में टकराव

दैनिक सांध्य बन्धु मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान 20 नवंबर को पूरा हुआ, लेकिन नतीजों से पहले ही महाविकास अघाड़ी (MVA) में मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद उभरने लगे हैं। कांग्रेस नेता नाना पटोले और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बीच मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर टकराव सामने आया है।

वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। इसके बावजूद, कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने दावा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व में MVA की सरकार बनेगी। इस पर शिवसेना (यूबीटी) के संजय राउत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी घोषणाएं सिर्फ कांग्रेस हाईकमान द्वारा की जानी चाहिए, और उन्होंने नाना पटोले के बयान को खारिज कर दिया।

यह पहली बार नहीं है जब कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के बीच मतभेद सामने आए हैं। चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे पर भी दोनों दलों में विवाद हुआ था। हालांकि, व्यापक चर्चा के बाद सहमति बनी थी, लेकिन मुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। उससे पहले ही MVA में मुख्यमंत्री पद को लेकर असहमति के संकेत मिल रहे हैं, जो गठबंधन की संभावित स्थिरता पर सवाल खड़े कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर