MP News: कटनी में पंचायत सचिव 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

सचिव शुभराज सोनी
दैनिक सांध्य बन्धु कटनी। जबलपुर लोकायुक्त टीम ने कटनी जिले की खड़ौला ग्राम पंचायत के सचिव शुभराज सोनी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सचिव ने चनहटा गांव के निवासी से ग्राम पंचायत की एनओसी देने के बदले 35 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त टीम ने यह बड़ी सफलता हासिल की।

पीड़ित बल्लू यादव (45) ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत दी थी कि उसने गांव में 1084.61 वर्गमीटर भूमि पर निर्माण कराया है और इसके लिए उसे बैंक से लोन की आवश्यकता थी। बैंक ने एनओसी की मांग की, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव ने एनओसी देने के बदले 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बातचीत के बाद यह राशि 21 हजार रुपए तय हुई थी।

शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। गुरुवार को बल्लू यादव ने सचिव को पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए दिए। जैसे ही रकम सचिव ने ली, लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया।

लोकायुक्त टीम की इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने किया। उनके साथ इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा और अन्य अधिकारी शामिल थे। सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर