सचिव शुभराज सोनी |
पीड़ित बल्लू यादव (45) ने लोकायुक्त एसपी को शिकायत दी थी कि उसने गांव में 1084.61 वर्गमीटर भूमि पर निर्माण कराया है और इसके लिए उसे बैंक से लोन की आवश्यकता थी। बैंक ने एनओसी की मांग की, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव ने एनओसी देने के बदले 35 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। बातचीत के बाद यह राशि 21 हजार रुपए तय हुई थी।
शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की योजना बनाई। गुरुवार को बल्लू यादव ने सचिव को पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए दिए। जैसे ही रकम सचिव ने ली, लोकायुक्त टीम ने उसे पकड़ लिया।
लोकायुक्त टीम की इस कार्रवाई का नेतृत्व डीएसपी नीतू त्रिपाठी ने किया। उनके साथ इंस्पेक्टर मंजू किरण तिर्की, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा और अन्य अधिकारी शामिल थे। सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।