कांग्रेस के अपने कार्यक्रम में बंद हो गया राहुल का माइक, बोले- "चाहे कितने भी माइक बंद कर लो, मैं बोलता रहूंगा"

दैनिक सांध्य बन्धु नई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस के कार्यक्रम में उस वक्त हलचल मच गई, जब राहुल गांधी का माइक अचानक बंद हो गया। यह कार्यक्रम संविधान दिवस की 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया गया था। माइक काफी देर तक बंद रहा, जिस पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई।

माइक ऑन होने के बाद राहुल गांधी ने कहा, "जो दलितों और पिछड़ों की बात करता है, उसका माइक बंद कर दिया जाता है। चाहे कितने भी माइक बंद कर लो, लेकिन मैं बोलता रहूंगा।" इस दौरान उन्होंने जातीय जनगणना की मांग को भी प्रमुखता से उठाया।

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस जहां भी सत्ता में आएगी, वहां जातीय जनगणना कराई जाएगी। उन्होंने तेलंगाना में शुरू किए गए जातीय जनगणना के फॉर्मेट को ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने यह भी कहा, "देश के शीर्ष उद्योगपतियों में कोई भी दलित, पिछड़ा या आदिवासी वर्ग से नहीं है।"

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा, "प्रधानमंत्री ने संविधान की किताब नहीं पढ़ी है। संविधान केवल एक किताब नहीं है, यह अहिंसा, सत्य और समावेशिता का प्रतीक है।" उन्होंने कहा कि संविधान में गांधी, अंबेडकर, बुद्ध और फुले की आवाजें शामिल हैं, लेकिन सावरकर की नहीं।

राहुल गांधी ने कहा कि संविधान हिंसा की इजाजत नहीं देता। उन्होंने जातीय और सामाजिक न्याय की बात करते हुए इसे कांग्रेस का मुख्य एजेंडा बताया। उन्होंने यह भी कहा कि पिछड़े वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर