दैनिक सांध्य बन्धु भोपाल। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक कोयला ले जा रही मालगाड़ी डिरेल हो गई। यह हादसा भनवारटंक रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब मालगाड़ी बिलासपुर की ओर जा रही थी। दुर्घटना में मालगाड़ी का इंजन और 23 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए, जिससे ट्रैक पर कोयले का ढेर लग गया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे कर्मचारियों और अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया। इसके चलते 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया और 9 ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया।
रूट परिवर्तित ट्रेनों की सूची:
1. पुरी-योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (18477): परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुरवारा होकर।
2. दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस (12549): दुर्ग-गोंदिया-जबलपुर होकर।
3. भोपाल-दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस (12854): जबलपुर-गोंदिया होकर।
4. दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस (12853): गोंदिया-जबलपुर होकर।
5. छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस (15159): जबलपुर-गोंदिया होकर।
6. दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस (15160): गोंदिया-जबलपुर होकर।
7. विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस (20807): गोंदिया-जबलपुर-कटनी मुरवारा होकर।
8. योग नगरी ऋषिकेश-पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस (18478): झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग-बिलासपुर होकर।
9. निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824): झांसी-भोपाल-इटारसी-नागपुर-दुर्ग होकर।
यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर: बिलासपुर हेल्पलाइन: 9752441105, 1072
साथ ही, प्रमुख स्टेशनों पर "May I Help You" बूथ स्थापित किए गए हैं।