दैनिक सांध्य बन्धु जबलपुर। अपर कलेक्टर मिशा सिंह की अध्यक्षता में आज लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अपर कलेक्टर नाथूराम गौंड सहित सभी जिला अधिकारी मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई और कहा कि प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 100 दिन से अधिक के प्रकरणों के निराकरण तत्परता से करें। विभिन्न विभागों के 100 दिन से अधिक के लंबित प्रकरणों की एक-एक कर समीक्षा कर उनके लंबित होने के कारणों की जानकारी लेकर कहा कि यदि कोई व्यक्ति किसी योजना के लिए अपात्र हैं तो फोर्स क्लोज किया जाये। बैठक में सभी अधिकारियों से सख्ती से कहा गया कि प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी।
अत: सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें। इसके साथ ही लंबित पत्रों के निराकरण पर जोर दिया गया। अपर कलेक्टर श्रीमती सिंह ने एनवीडीए की तरफ से कोई जिम्मेदार अधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं होने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि 100 दिन से ज्यादा लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए विशेष अभियान चलायें और चार-पांच दिन में अधिकतम प्रकरणों के निराकरण कर जिले की रैंकिंग सुधारें। पीएसएम कॉलेज द्वारा बीई के विद्यार्थियों को बीएड में प्रवेश दिलाकर छात्रवृत्ति दिलाने के मामले में कहा कि प्रोफेशनल कोर्स में सिर्फ एक बार छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है, ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी करें और उनके वेतन से राशि की वसूली की जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी प्रकरणों के निराकरण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही करें।