MP News: तालाब में डूबे किशोर की तलाश जारी

दैनिक सांध्य बन्धु रतलाम। रतलाम जिले के कमेड़ गांव में रविवार को लकड़ी की नाव पर मछली पकड़ने गए दो नाबालिग लड़कों में से एक किशोर तालाब में डूब गया। दूसरे किशोर को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया, लेकिन 14 वर्षीय राजू निनामा का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है।

घटना रविवार सुबह की है, जब राजू निनामा (14) और इरफान (14) मछली पकड़ने तालाब गए थे। वे लकड़ी की नाव पर बैठकर तालाब के बीच तक गए, लेकिन नाव का बैलेंस बिगड़ने से दोनों पानी में गिर गए। पास में मछली पकड़ रहे गांव के इमरान (23) ने शोर सुनकर तत्काल मदद की। इमरान ने इरफान को बचा लिया, लेकिन राजू को ढूंढने में असफल रहे।

सोमवार सुबह से एसडीआरएफ की टीम ने दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम तालाब में आधुनिक उपकरणों की मदद से सर्च अभियान चला रही है। घटना स्थल पर ग्रामीण, प्रशासनिक अधिकारी और रतलाम ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर भी मौजूद हैं।

रविवार को रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया था। सोमवार सुबह 8 बजे से दो टीमें किशोर की तलाश में जुटी हैं। दोपहर 1 बजे तक राजू निनामा का कोई सुराग नहीं मिल सका।

घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीण और राजू के परिजन तालाब किनारे उसकी सलामती की उम्मीद में इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने तक हर संभव कोशिश जारी रहेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर
दैनिक सांध्य बन्धु न्यूज़ पेपर